Rajasthan Election 2023: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने रविवार को राजस्थान के बूंदी और दौसा में चुनावी जनसभाएं की. इस दौरान राहुल ने रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर अडानी के लिए काम करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को 'भारत माता की जय' के बजाय 'अडानी जी की जय' बोलनी चाहिए.
राहुल गांधी ने जाति आधारित गणना को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए प्रधानमंत्री मोदी जाति आधारित गणना नहीं करा सकते और यह काम कांग्रेस ही करा सकती है.
MP News: छतरपुर में थाने के बाहर धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह, बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग