Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 199 सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग के बीच राज्य के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों ने जमकर बवाल काटा है. इलाके में बेकाबू भीड़ के बीच पत्थर चल रहे हैं. घटना की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस तरह से बवाल होना प्रशासन की तैयारी पर सवाल खड़े कर रहा है.
बता दें कि राज्य में 200 में से 199 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. राजस्थान में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है.
Rajasthan Election: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डाला वोट, वोटर्स से की ये खास अपील