Rajasthan Election: राजस्थान में जनता का फैसला फिलहाल ईवीएम (EVM) में कैद है. लेकिन इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने राज्य में कांग्रेस की जीत के तीन करण बताए हैं. राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा है कि एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बन रही है. भाजपा 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही. इस बार राजस्थान सरकार दोहराएगी, इसके 3 कारण हैं.
CM गहलोत ने गिनवाएं जीत के तीन कारण
सीएम गहलोत ने कहा, 'पहला कारण यह कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. दूसरा- मुख्यमंत्री के बारे में सबकी एक ही राय है. भाजपा के वोटर भी यही कहेंगे कि मुख्यमंत्री ने काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. तीसरा है- प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की भाषा, वो भाषा किसी को पसंद नहीं आ रही थी.'