Rajasthan election: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जनता से कई वादे किये हैं और अपनी उपलब्धियों को घोषणापत्र के माध्यम से जनता के सामने रखा है. घोषणापत्र (Manifesto) में दी गई गारंटी पर बीजेपी ने पलटवार किया है. कांग्रेस की गारंटी पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बयान पर असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा, "कौन-सी गारंटी? आप कौन-सी गारंटी की बात कर रहे हैं, असम में पेट्रोल का दाम 97-98 रुपए हैं और राजस्थान के लोग इसके लिए 108 रुपए देते हैं यानी 10 रुपए अशोक गहलोत के पास जाता है..राजस्थान में बिजली का दाम सबसे ज्यादा देना पड़ता है, आप किस गारंटी की बात कर रहे हैं ?
इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, " बीजेपी की इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं हुई... जब सरकार चलती है तो हम नीतियां या कानून बनाते हैं और विपक्ष की ज़िम्मेदारी आलोचना करना या गलतियां बताना है... हमारी कई योजनाएं हैं जिन पर उन्होंने टिप्पणी तक नहीं की है। जैसे ओपीएस है उन्होंने यह नहीं बताया कि वे ओपीएस के बारे में क्या करेंगे... वे कई बिंदुओं से चूक गए हैं इसलिए मैंने कहा था कि होम वर्क की कमी है... चुनाव चल रहे हैं लेकिन वे स्थानीय मुद्दों पर बात क्यों नहीं करते? ...वोट देने से पहले यह लोगों का अधिकार है कि पिछले पांच वर्षों में उपलब्धियों और बनाए गए कानूनों पर बहस होनी चाहिए...''
ये भी पढ़ें: Rajasthan election: राजस्थान में खुल रहे हैं लॉकर, निकल रहा सोना- पीएम