राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में वोट डाला. गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. वोट डालने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति बहुत ही उत्साह है." गोविंद सिंह डोटासरा बोले कि, लोग खुशी से वोट कर रहे हैं...
कांग्रेस ने जिस तरह का काम किया है और पार्टी ने जो गारंटी दी है, उससे भारी उत्साह है." डोटासरा ने कहा कि, "कोविड के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गये प्रबंधन से लोगों में सरकार के प्रति सकारात्मक सोच बनी हुई है." डोटासरा ने दावा किया कि, "राज्य सरकार बहुत अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी."