Rajasthan Election: राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होने लाल डायरी के बाद पेपर लीक का मामला उठाया. कांग्रेस सरकार पर किसानों को खाद नहीं देने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि किसानों को "पूरी दुनिया में एक बोरी यूरिया करीब 3 हजार रुपए में बिकता है वही यूरिया हम हिन्दुस्तान में किसानों को 300 से कम कीमत में दे रहे हैं. इतना बोझ केन्द्र सरकार उठाती है "
तारानगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर, ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं। कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए. जो बचे हैं वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं और बाकी जो हैं वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते"
उन्होने कहा कि "आप भाजपा को चुनेंगे, तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को आउट कर देंगे। भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी"
Indira Gandhi: इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर देश कर रहा नमन, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि