Rajasthan elections: राजस्थान के भरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली की और बीजेपी के चुनावी वादों को याद किए. उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही किसान सम्मान निधि राज्य में शुरू होगा. पशुओं को मुफ्त टीकाकरण का अभियान चल रहा है जिसे राजस्थान में लागू किया जाएगा. लाल डायरी का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि "लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं अब, लाल डायरी के 4 पन्ने 40 पन्नों के समान हैं जिसमें एक बेटे ने खुद कबूला है कि पापा की सरकार रिपीट नहीं होगी"
पीएम ने कहा, "...कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं. अब उन्हें राजस्थान की जनता कह रही है - 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर..."
भरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भाजपा का संकल्प है राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे, भाजपा का संकल्प है राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेंगे, भाजपा का संकल्प है महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे...राजस्थान बीजेपी ने जो वादे किए हैं, इन्हें पूरा करने के लिए हम जी-जान लगा देंगे..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान में बीते 5 वर्ष में क्या हुआ...कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है और इसलिए राजस्थान कह रहा है- जादूगर जी कोनी मिले वोट जी"