Rajasthan election: उदयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...यहां कांग्रेस की सरकार है इसलिए PFI जैसे आतंकवादी संगठन बेखौफ होकर रैलियां निकालते हैं। आतंकियों से हमदर्द कांग्रेस सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी। क्या हम राजस्थान को बर्बाद होने देंगे? राजस्थान के कितने ही क्षेत्रों में अब गरीबों के पलायन की खबरें आने लगी हैं, अगर यहां कांग्रेस की सरकार रही तो ये और बढ़ेगा....''
उदयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने राजस्थान की संस्कृति, विरासत और गौरव को खतरे में डाल दिया है...किसने सोचा होगा कि' राजस्थान में रामनवमी शोभा यात्रा और कांवर यात्रा पर भी प्रतिबंध लग सकता है? लेकिन ये पाप कांग्रेस सरकार ने किया है।"
Rahul Gandhi: एमपी में राहुल का वार, कहा- जनता का 30 हजार करोड़ उद्योगपतियों में बांटा गया