Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे 53,193 वोटों के अंतर से जीत गई हैं. वसुंधरा राजे को 1,38,831 वोट मिले हैं. बीजेपी नेता ने कांग्रेस के रामलाल को हराया है. वसुंधरा राजे ने विधानसभा चुनाव के परिणामों में उनकी पार्टी की बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 115 और कांग्रेस 69 सीट पर आगे हैं. इनमें से भाजपा के 12 और कांग्रेस के दो उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं.