Rajasthan Elections 2023: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पनौती वाली टिप्पणी पर कहा कि लीडरशिप को अपने भाषण और आचरण में एक स्तर बनाए रखना चाहिए और देखना चाहिए कि हम किसके लिए क्या कह रहे हैं. वह (पीएम मोदी) एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने सभी वादे पूरे किए हैं. राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने कौन से वादे पूरे किए हैं?
वहीं अशोक गहलोत के कांग्रेस के पक्ष में अंडरकरंट है वाले बयान पर भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "उन्हें 3 तारीख को पता चलेगा कितना अंडरकरंट है, तब तक अंडरकरंट रहने दीजिए."
बता दें कि राजस्थान में कल यानि 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी होंगे. राज्य में अभी अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है.