Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा. राज्य में 200 में से 199 सीट पर मतदान हो रहा है. इस चुनाव में 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे. राजस्थान में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है. मतदान शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
अधिकारियों ने बताया कि 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं.
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, "7 बजे से मतदान शुरू होगा. कुल 51,890 मतदान केंद्र हैं. लगभग 12500 पोलिंग बूथ संवेदनशील है, जिसे देखते हुए वेब कास्टिंग, CAPF, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था की गई है जिससे लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें."
Rajasthan Elections 2023: बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने राहुल गांधी को दिया जवाब, जानें- क्या कहा?