Rajasthan Elections: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं. उन्होने चुरू में जनसभा के दौरान कोरोना में पीएम मोदी के कार्यों की आलोचना की और कहा कि "राजस्थान में घर घर फूड पैकेट हमने बंटवाई. यहां दवाईयां मिल रही थी, मरीजों की रक्षा हो रही थी क्योंकि हम गरीबों, किसानों और मजदूरों की सरकार चलाते हैं"
चूरू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''नरेंद्र मोदी ने कहा था- कालाधन नहीं मिटा तो मुझे फांसी दे दो...कोरोना के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था- मोबाइल फोन की टॉर्च जलाओ, बर्तन बजाओ. लोग मर रहे थे'' देश में न तो ऑक्सीजन थी, न दवा। राजस्थान में घर-घर, दवाइयां बांटी जा रही थीं, मरीजों को बचाया जा रहा था। क्यों? क्योंकि हम गरीबों, किसानों और मजदूरों की सरकार चलाते हैं...कांग्रेस पार्टी का काम गरीबों की जेब में पैसा पहुंचाना है. वे पैसा पहुंचाते हैं लेकिन अडानी की जेब में "
Rajasthan Election: BJP ने जारी किया 'राजस्थान संकल्प पत्र', कांग्रेस पर जमकर बरसे जे.पी. नड्डा