Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी नेता संदीप दायमा ने गुरुद्वारों पर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर राजनीतिक बवाल मच गया है इस बीच चुनावी राज्य में सिख समुदाय की नाराजगी के बाद बिना शर्त माफी मांग ली है.
2018 विधानसभा चुनाव में तिजारा से भाजपा के उम्मीदवार रहे दायमा ने कथित तौर पर 1 नवंबर को तिजारा में एक सार्वजनिक बैठक में कहा था कि क्षेत्र में गुरुद्वारे 'खुले घाव' बन गए हैं, जिन्हें उखाड़ दिया जाना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ तिजारा में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर यह काम पूरा करेंगे.
बाद में दायमा ने अपने वीडियो माफीनामे में कहा कि वह इस भाषण में मस्जिद का जिक्र करना चाहते थे लेकिन किसी तरह उन्होंने गुरुद्वारा कह दिया
Telangana election: गुलाबी कार,गाड़ी नंबर- केसीआर 420, जानिए क्या है कांग्रेस का अभियान ?