Rajasthan Election Results 2023: बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान की जीत पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास वाले मंत्र की जीत है. वसुंधरा ने दावा किया कि राजस्थान में पीएम मोदी की दी हुई गारंटी की जीत है. ये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जीत है. वसुंधरा राजे ने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है.
बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर से 'रिवाज' कायम होता दिख रहा है. अब तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी काफी आगे चल रही है और बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है.