Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की एनडीए गठबंधन के साथ जाने की अटकलें चल रही हैं. अगर ऐसा होता है तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को सबसे बड़ा नुकसान होगा. लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. शिवपाल यादव ने दावा किया कि जयंत चौधरी चौधरी सेक्यूलर आदमी है और वो 'इंडिया' गठबंधन के साथ बने रहेंगे.
राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को लेकर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा, "मैं जयंत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं. बीजेपी केवल मीडिया का इस्तेमाल कर गुमराह कर रही है. वे (आरएलडी) इंडिया गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराएंगे.''
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में कांग्रेस को 11 और RLD को सात सीट देने को कहा है। हालांकि कांग्रेस 21 से ज्यादा सीटों की मांग कर रही है. वहीं आरएलडी राज्य में सात के बजाय आठ सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है.
Maharashtra Politics: अजित पवार के लिए आसान नहीं होगी राह, शरद पवार गुट ने बनाया खास प्लान