समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सीनियर नेता आजम खान (Azam Khan) एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में रामपुर (Rampur) में एक सभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. रामपुर के डीएसपी अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि आजम खान के खिलाफ शहनाज नाम की एक महिला ने थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. आखिर आजम खान ने क्या कहा था, ये आप भी सुनिए.
इसे भी पढ़ें: MCD Election: आज थम जाएगा प्रचार का शोर, जानें चुनाव से जुड़ी तमाम जानकारियां
बता दें कि रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypolls) के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने अपने विवादित बयान में कहा था कि मां के पेट से पैदा होने से पहले बच्चा पूछता है कि आजम खान से पूछ लो कि बाहर निकलना है कि नहीं.