Elections Results 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझानों में कांग्रेस की जीत होती दिखाई देने के बाद भारत राष्ट्र समिति ने रविवार को हार स्वीकार कर ली. तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “BRS को लगातार दो कार्यकाल देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं.'
'आज के नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निराश जरूर हूं क्योंकि यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था. KTR ने कहा, "लेकिन हम इसे एक सीख के रूप में लेंगे और जनादेश जीतने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई देंगे. आपको शुभकामनाएं"चुनाव आयोग द्वारा जारी ताज़ा रुझानों के अनुसार, कांग्रेस ने 63 जीती हैं.'
बता दें कि बीआरएस ने 40 सीटें जीती हैं और बीजेपी को 09 सीटें मिली हैं.
इसे भी पढ़ें- MP Assembly Election: एमपी में शिवराज ने फहराया विजय पताका, तोमर- विजयवर्गीय भी जीते