Telangana Polls: चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार को सस्पेंड करने का रविवार को आदेश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है. बता दें कि डीजीपी ने मतगणना के बीच हैदराबाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. डीजीपी ने उन्हें फूलों का एक गुलदस्ता भी भेंट किया.
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए अभी मतगणना जारी है. विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों से पता चला है कि कांग्रेस तेलंगाना में बीआरएस को सत्ता से बेदखल करने की ओर बढ़ रही है.
Elections Results 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में BRS ने स्वीकारी हार