Priyanka Gandhi: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रोड शो कर रही है इस दौरान वो स्थानीय महिलाओं के साथ डांस करती नजर आईं.
प्रियंका ने 25 नवंबर को तीन जगहों पर रैली का कार्यक्रम है जिसमें पलियर खामम सथपुली और मधिरा में रैली और रोड शो किया जिसमें उन्होने उन्होने महिलाओं के साथ हाथ में हाथ मिलाकर डांस किया.
प्रियंका गांधी अपने एक छोटे जिग के साथ लोक नर्तकों के एक समूह में शामिल हुईं. गांधी खम्मम में रोड शो कर रही थी और उनके साथ ऊपर खुले वाहन पर लोक नर्तकों का एक समूह भी था. नर्तक पारंपरिक वेशभूषा पहने हुए थे और अपने सिर पर बर्तन रखे हुए थे.
Telangana Elections 2023: 'मुस्लिम आरक्षण संविधान विरोधी है', तेलंगाना में CM योगी ने दिया बयान