तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सियासी पारा चढ़ा हुआ है और राजनीतिक दल आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और RSS पर निशाना साधा था.
ओवैसी ने कहा कि, ''उनकी खाकी निकर दिखने लगी है जब वो हमसे नहीं जीत पाते हैं तब वह हमारे कपड़ों पर और हमारी दाढ़ी पर सवाल उठाने लगते हैं.''
असदुद्दीन ओवैसी बोले कि, कांग्रेस और बीजेपी में कोई डिफरेंस नहीं है...अगर तुम हमारे कपड़ों को निशाना बना रहे हो तो तुमको मालूम हो कि तुम उन लोगों से नफरत करते हो जो शेरवानी और टोपी पहनते हैं.
ओवैसी ने कहा कि, "इस विधानसभा चुनाव में टोपी-शेरवानी पहनने वाले बता देंगे कि जो हमारे कपड़ों से नफरत कर रहा है, वो हमसे नफरत कर रहा है और उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा."
बता दें कि ओवैसी की ये प्रतिक्रिया तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी के उस बयान के बाद सामने आई जिसमें उन्होंने कहा था कि, "ओवैसी के नीचे आरएसएस की निकर पहनते हैं."