Telangana Assembly Election: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपनी स्थिति मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस बीच पार्टी के चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी घऱ-घर जा कर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. यह तस्वीर राज्य के नामपल्ली जिले से सामने आई है.
यहां AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने नामपल्ली में 'डोर टू डोर' अभियान में हिस्सा लिया. हालांकि अब ओवैसी जनता के दर पर अपनी हाजिरी देने पहुंचे तो किसी ने उनका माथा चूमा तो कोई उनका फूल और माला से स्वागत करता नजर आया. बता दें कि असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम मूल रूप से तेलंगाना की है.
यहां एआईएमआईएम के कई विधायक भी चुन कर विधानसभा पहुंचते रहे हैं. यही वजह है कि ओवैसी साल 2023 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरे हैं. बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. वहीं, चुनाव के नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को होगा.