Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में अगली विधानसभा के लिए जारी मतदान के बीच मुख्यमंत्री के.सी. राव वोट डालने पहुंचे. मुख्यमंत्री के.सी. राव ने सिद्दीपेट के चिंतामदका गांव में मतदान किया. इस दौरान सीएम केसीआर के समर्थक उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे.
सीएम केसीआर के समर्थकों ने जय तेलंगाना के नारे भी लगाए और वो उन्होंने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया.
तेलंगाना में 119 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों के साथ तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी ऐलान किया जाएगा.
तेलंगाना के सियासी मैदान में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है और वो चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आए थे.