Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव (Assembly Election ) के लिए मतदान के बीच कांग्रेस और BRS कार्यकर्ताओं (Congress-BRS Worker) में झड़प की खबर है. जनगांव में पोलिंग बूथ पर वोटिंग दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भिड़े हैं. इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्तकर्ताओं में जमकर हाथापाई भी हुई है. झड़प की खबर के बाद पुलिस हरकत में आ गई और बूथ पर मारपीट कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
सुबह 9 बजे तक 8.52 फीसदी मतदान
उधर, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए उत्साह के साथ मतदान जारी है. इस बीच राज्य में सुबह 9 बजे तक 8.52 फीसदी मतदान किया गया है. बता दें कि यहां 119 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों के साथ तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी ऐलान किया जाएगा.