Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. राज्य में गुरुवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस बीच भारी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. इस दौरान मतदान केंद्र से खास तस्वीरें भी सामने आ रही है.
यहां युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर उत्साह है. यही वजह है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी बुजुर्ग वोटर्स व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंच रहे हैं.