Telangana: चुनावी राज्य तेलंगाना में पार्टियों ने अपनी ताकत पूरी तरह से झोंक दी है. चुनाव प्रचार के बाद शनिवार रात कांग्रेस नेता राहुल गांधी Hyderabad के Bawarchi Restaurant डिनर के लिए पहुंचे. उन्होने रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों से बातचीत की. राहुल से लोगों की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. उन्होने लोगों से उनकी दिक्कतें पूछी
राहुल हैदराबाद के अशोक नगर पहुंचे और बेरोजगारों से मुलाकात की. उन्होने सबकी योग्यता और उनकी नौकरी की समस्याओं के बारे में बात की। छात्रों के साथ का फोटो साझा करते हुए राहुल गांधी ने बीआरएस सरकार पर जमकर निशाना साधा
राहुल ने कहा कि केसीआर की सरकार के कुशासन ने पिछले 10 वर्षों में तेलंगाना के युवाओं को सबसे अधिक प्रभावित किया. आज मैं अशोकनगर में युवाओं से मिला। उनसे ढेर सारी बातें की। इस दौरान समझ आया कि वे बहुत लचीले हैं। वे संभावनाओं से भरपूर हैं। युवाओं के सपनों को हकीकत में बदलना ही हमारा कर्तव्य है। हम अपनी सरकार बनते ही पहले वर्ष में दो लाख सरकारी नौकरियां देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार देना सिर्फ वादा नहीं है, यह कांग्रेस की गारंटी है
Rahul Gandhi Vs BJP: राहुल गांधी के पोस्ट पर फिर बवाल, दोबारा EC पहुंची बीजेपी...ये है वजह