Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने हैदराबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केसीआर, असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. हैदराबाद में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि KCR, ओवैसी की पार्टी और कांग्रेस, तीनों परिवारवादी पार्टियां हैं.
अमित शाह ने कहा कि ''ये तीनों पार्टियां 2G, 3G और 4G पार्टियां है. 2G का मतलब है 2 जेनरेशन, KCR और KTR, 3G का मतलब है 2 जेनरेशन, ओवैसी की पार्टी और 4G का मतलब है कांग्रेस पार्टी, जवाहर लाला नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी. भाजपा न 2G है, न 3G है और न 4G है. भाजपा तेलंगाना के लोगों की पार्टी है."
बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 3 दिसंबर को इन चुनावों के नतीजे जारी होंगे.
Rajasthan Election 2023: 'प्रधानमंत्री को अडानी की जय बोलनी चाहिए', राजस्थान में बोले राहुल गांधी