Telangana Election 2023: हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "आज अमित शाह कह रहे हैं कि भाजपा को मौका मिला तो मुसलमानों का आरक्षण हटा देंगे. मैं बता दूं कि हर मुसलमान को आरक्षण नहीं मिलता, सिर्फ पिछड़े जाति वाले मुसलमानों को ही 4% मिलता है. अमित शाह हिंदू भाइयों में नफरत पैदा करने के लिए कह रहे हैं कि हर मुसलमान को मिलता है."
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी होंगे.