Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आय उत्पन्न करने वाले सभी विभाग मुख्यमंत्री के परिवार के हाथों में हैं. जमीन और शराब सीएम के परिवार के पास हैं. राहुल ने कहा, केसीआर ने कांग्रेस से पूछा कि पिछले 7 साल में कांग्रेस ने क्या किया? केसीआर ने जिस स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की वो कांग्रेस ने बनाई थी.
बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राहुल गांधी राज्य में काफी एक्टिव हैं. मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधने का एक भी मौका कांग्रेस नेता नहीं छोड़ रहे हैं.