Telangana Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो वह तेलंगाना के सभी निवासियों के लिए अयोध्या में राम मंदिर की मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करेगी. गडवाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली और देरी की.
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर का भूमि पूजन किया था और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी. शाह ने रैली में मौजूद लोगों से तेलंगाना में भाजपा को चुनने की अपील की. उन्होंने पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का बीजेपी का वादा भी दोहराया.