Telangana Election 2023: देशभर के अलग-अलग चुनावों में 236 बार हारने वाले तमिलनाडु के के. पद्मराजन ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गजवेल से अपना नामांकन दाखिल किया है. इसी सीट से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मैदान में उतरे हैं. पद्मराजन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पीवी नरसिम्हा राव के खिलाफ भी चुनाव लड़ा है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल में वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था.
टायर की मरम्मत की दुकान चलाने वाले पद्मराजन 'इलेक्शन किंग' के नाम से मशहूर हैं. तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में स्थानीय निकायों से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक में उनका 237वां नामांकन है.
Chhattisgarh Election: महादेव ऐप मामले पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, कहा- 'BJP ही ED है'