Telangana Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि BRS की मदद करने के लिए तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का तेलंगाना में कुछ आधार ही नहीं है. बघेल ने दावा किया कि मोदी और शाह इतनी रैलियां इसलिए कर रहे हैं ताकि हर विधानसभा में 5-10 हज़ार वोट काट लें जिससे BRS को फायदा हो जाए. लेकिन तेलंगाना के लोग इस बात को जान चुके हैं.
बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 3 दिसंबर को मतों की गिनती होगी.
Telangana polls: Rapido का हैदराबाद में शानदार ऑफर, फ्री मिलेंगी 2600 राइड