Telangana Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के तूप्रान में कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री इसे (तेलंगाना) अपनी जागीर मानते हैं. KCR को आखिर दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी? वहां क्यों जाना पड़ा? कांग्रेस के राहुल गांधी को भी अमेठी छोड़कर केरल में भागना पड़ा था, KCR को भी भागना पड़ा है. इसका एक कारण भाजपा के कद्दावर उम्मीदवार एटाला राजेंदर हैं और दूसरा कारण किसानों और गरीबों का गुस्सा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "BRS जैसी एक बीमारी का विकल्प कभी कांग्रेस जैसी दूसरी बीमारी नहीं बन सकती. BRS और कांग्रेस, इन दोनों बीमारीयों का इलाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है."
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस और BRS में कोई फर्क नहीं है. कांग्रेस ने देश में सुल्तानशाही को बढ़ावा दिया और KCR ने यहां निज़ामशाही को ही आगे बढ़ाया. कांग्रेस और BRS, दोनों ही परिवारवाद की सबसे बड़ी प्रतीक हैं.''
Telangana: हैदराबाद के रेस्टोरेंट में पहुंचे राहुल, लोगों से पूछा हाल- देखिए video