Telangana Election: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. KCR ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है. बुधवार को निजामाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीआरएस प्रमुख ने कहा कि 'अगर कोई धर्मनिरपेक्ष हैं तो इसे उसके काम में दिखना चाहिए. हम (बीआरएस) धर्म और समुदाय की परवाह किए बिना सभी को समान व्यवहार करते है'
केसीआर ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक KCR ने कहा कि कहा कि 'कांग्रेस ने आपको (मुसलमानों को) केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. आज भी कांग्रेस ड्रामा कर रही है. राहुल गांधी कहते हैं कि हम नफरत की 'दुकान' बंद कर देंगे. मैं पूछ रहा हूं कि बाबरी मस्जिद की शहादत किसकी निगरानी में हुई? किसने करवाया? इसे समझने की जरूरत है क्या?'