Telangana Election Results: तेलंगाना में 119 सीटों के लिए मतगणना जारी है. तेलंगाना में 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव, उनके बेटे और सरकार में मंत्री के. टी. रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापू राव शामिल हैं.
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को हुए चुनाव में कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 71.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. राज्य में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला बताया जा रहा है.