Telangana Elections 2023: गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में पिछड़े वर्ग का मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है. शाह ने कहा, "पीएम मोदी ने घोषणा की है कि तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से होगा. हम इसका वादा करते हैं. तेलंगाना में 52% OBC, 35% पिछड़े वर्ग की जातियां हैं लेकिन पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री नहीं दिया गया. हम वादा करते हैं कि आप कमल फूल की सरकार बनाओं हम पिछड़े वर्ग से आपको सीएम देंगे"
ऑलइंडिया कोटा स्कीम में 27 फीसदी पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिया बीजेपी ने..पिछड़े वर्ग का भला केवल बीजेपी और पीएम मोदी कर सकते हैं. केसीआर ने सबसे ज्यादा नुकसान तेलंगाना के नौजवानों का किया है. पब्लिक सर्विस कमिशन में लगातार पेपर लीक हुआ. पेपर लीक की वजह से कई नौजवानों ने आत्महत्या कर ली. अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो 5 साल में 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम बीजेपी करेगी.
तेलंगाना राज्य के लिए संघर्ष कोई कैसे भूल सकता है. बीजेपी की सरकार बनी तो हम हर साल हैदराबाद विमोचन दिन को राज्य का उत्सव के रूप में मनाएंगे. केसीआर ने मुसलमानों को धार्मिक आरक्षण दिया है जो संविधान की भावना के खिलाफ है. अगर बीजेपी की सरकार आई तो धार्मिक आरक्षण खत्म करके एससी और ओबीसी का आरक्षण बढा देंगे. तुष्टिकरण के कारण केसीआर ने भद्राचलन मंदिर में वस्त्र देने की परंपरा खत्म कर दी है. केसीआर का चुनाव चिन्ह कार है लेकिन इसका चालक ओवैसी है.
Rajasthan election: राजस्थान में खुल रहे हैं लॉकर, निकल रहा सोना- पीएम