Telangana Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निर्मल में अपनी रैली के दौरान 'भारत माता' जैसी पोशाक पहने एक बच्ची को देखकर प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा कि वो काफी देर से बच्ची को तिरंगा झंडा लिए देख रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि देखिए वो भारत माता बनकर आई है. मोदी ने कहा कि बच्ची हर नौजवान को प्रेरणा दे रही है. प्रधानमंत्री ने इस दौरान बच्ची को शाबासी भी दी.
पीएम मोदी ने जब बच्ची का जिक्र करना शुरू किया तो उसने प्रधानमंत्री को नमस्ते कहा. पीएम मोदी ने भी मुस्कुराते हुए इसका जवाब दिया. बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसी सिलेसिले में पीएम मोदी बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने तेलंगाना पहुंचे हैं.
Telangana Election 2023: 'राहुल गांधी को अमेठी छोड़कर भागना पड़ा केरल', पीएम मोदी ने कसा तंज