Telangana Elections 2023: तेलंगाना में राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान जारी है. राज्य में गुरुवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) हैदराबाद (Hyderabad) में मतादान करने पहुंचे. इस दौरान AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'तेलंगाना के सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि आप अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए.
हैदराबाद की खूबसूरती के लिए मतदान
ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद की खूबसूरती के बरकरार रखने के लिए और हमारे इस रियासत की भाईचारगी को मजबूत बनाने के लिए, संविधान में और भरोसा पैदा करने के लिए मतदान कीजिए... ये घर में बैठकर छुट्टी बनाने का दिन नहीं है.'
9 सीटों पर ओवैसी के उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव
गौरतलब है कि एआईएमआईएम-बीआरएस के साथ मिलकर सिर्फ 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें ज्यादतर सीटें हैदराबाद या शहर के आस-पास की हैं. याद रहे कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 8 सीटों पर आपने उम्मीदवार खड़े किए थे. जिन्में 7 उम्मीदवारों को जीत मिली थी.
Eelangana Assembly Elections 2023 Live: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में साउथ के सुपर स्टार ने डाला वोट