Telangana Assembly Election Result: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस से राज्य की सत्ता छीनने में कामयाब रही. लेकिन राज्य में 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM 7 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है.
पार्टी की इन सात सीटों पर जीत के बाद ओवैसी ने कहा, 'तेलंगाना की जनता ने एक फैसला लिया है और हमें उसकी इज्जत करनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में KCR के नेतृत्व में तेलंगाना में विकास हुआ लेकिन हम जनता के फैसले की इज्जत करते हैं. 7 सीटों पर हमें जीत दिलाने के लिए मैं जनता का शुक्रगुज़ार हूं.'