Telangana polls: तेलंगाना में मंगलवार शाम चुनाव प्रचार थम गया. अब उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से मिल रहे हैं. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में गुरुवार को वोटिंग होते ही नजर 3 दिसंबर पर होगी जब छत्तीसगढ़, एमपी, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना के चुनाव नतीजे आएंगे.
तेलंगाना में बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है वहीं कांग्रेस सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी है. यहां तक कि बीजेपी भी अपना आधार बढ़ाने के लिए जी जान लगा चुकी है.
बीआरएस के प्रमुख चेहरों की बात की जाए तो सीएम के चंद्रशेखर राव. उनके पुत्र मंत्री के टी रामाराव, टीपीसीसी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी अहम हैं वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की अगुवाई रेवंत रेड्डी कर रहे हैं. पूर्व मंत्री के जना रेड्डी, मल्लू भट्टी विक्रमार्क, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन एन उत्तम कुमार रेड्डी, सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा बड़े चेहरे हैं
बीजेपी के अहम चेहरों में बंदी संजय कुमार, डी अरविंद और सोयम बापुराव शामिल हैं