दिल्ली (Delhi) में MCD चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है. यानि आज शाम प्रचार का शोर थम जाएगा. MCD की सत्ता पर काबिज होने के लिए तमाम सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 4 दिसंबर को 250 वार्ड्स के लिए होने वाले चुनाव में इस बार कुल 1,349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें निर्दलीय करीब 382 उम्मीदवार हैं. वहीं महिला उम्मीदवारों की बात करें, तो इस बार 709 महिला और और 640 पुरुष उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में हैं. दरअसल MCD में 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए रिजर्व्ड हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) 247 वार्ड्स में चुनाव लड़ रही है.
इसे भी पढ़ें: JNU: दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे, ABVP ने लेफ्ट को ठहराया जिम्मेदार
वहीं ADR की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव लड़ने वालों में 42 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं 6 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बता दें कि MCD चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.