Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया (BJP released party manifesto for tripura election) है. इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (CM Manik saha) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) उपस्थित रहे. बीजेपी ने वादा किया कि राज्य की प्रत्येक बालिका को 50 हजार रुपये का बालिका समृद्धि बांड (girl child prosperity bond of Rs 50 thousand) दिया जाएगा, जबकि आदिवासी भाषा ‘कोकबोरोक’ को सीबीएसई और आईसीएसई पाठ्यक्रम में विषय के रूप में शामिल किया जाएगा. 6,000 रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) को बढ़ा कर 8000 रुपये किए जाएगा.
Tripura Assembly Election:'कांग्रेस घुसपैठ करवाती थी, अब देश सुरक्षित', त्रिपुरा में गरजे CM योगी
लगातार दूसरी बार सत्ता में आने पर वह आदिवासी क्षेत्रों के लिए अधिक स्वायत्तता, किसानों की आर्थिक सहायता और रबर आधारित उद्योग के विशिष्ट-विनिर्माण क्षेत्रों में वृद्धि करेगी. इसके साथ ही धार्मिक गुरु अनुकुल चंद्र के नाम पर सभी के लिए पांच रुपये की भोजन योजना शुरू करने के साथ ही अगरतला में एक क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान की स्थापना भी की जाएगी. नड्डा ने कहा कि हम त्रिपुरा को ‘डीटीएच’ - विकास (डिवेलपमेंट), परिवर्तन (ट्रांसफॉर्मेशन) और सद्भाव (हार्मनी) के रास्ते पर लाएंगे. बीजेपी चीफ ने आगे कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र का लोगों को इंतजार रहता है. क्योंकि सभी जानते हैं कि बीजेपी अपने संकल्प पत्र को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि BJP कोई प्रतिबद्धता देती है तो उसे लोग समझते हैं, देश के लोग इंतजार करते हैं कि BJP के संकल्प में पत्र क्या होगा?