बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...जो बार-बार डर रहे हैं वही आ रहे हैं, हमलोग सभी का स्वागत करते हैं.... प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को इतना झूठ बोला है, उन्होंने क्या-क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ सभी ने देखा.... उन्होंने कुछ काम नहीं किया, नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा, पलायन, विशेष राज्य का दर्जा, चीनी मिल कुछ काम नहीं हुआ है."
तेजस्वी यादव बोले, "ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है... संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। इस चुनाव में बिहार की पूरी जनता महागठबंधन को जिताने का काम कर रही है। हमने कई बार कहा है कि चौंकाने वाले नतीजे देने का हम काम करेंगे, अभी हम सारण जा रहे हैं वहां हमारी बहन का नामांकन है."
Lok Sabha Election: कर्नाटक में चामराजनगर में क्यों हो रही फिर से वोटिंग? EVM से जुड़ा है मामला