नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे (North East Election Result) आने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा. पीएम ने कहा- बीजेपी की जीत से घबराए 'कुछ कट्टर विरोधी कहते हैं मर जा मोदी, लेकिन जनता कह रही मत जा मोदी'.
उत्तर-पूर्व में मिली जीत से गदगद पीएम मोदी ने कहा कि- अब नॉर्थ-ईस्ट एक नई दिशा पर चल पड़ा है. अब नॉर्थ-ईस्ट न दिल्ली से दूर है न दिल से दूर है.
यहां भी क्लिक करें: PM Narendra Modi: पूर्वोत्तर की महाविजय पर बोले PM मोदी- नॉर्थ ईस्ट न दिल्ली से दूर है और न ही दिल से