प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) सोमवार को अगरतला में लेफ्ट(Left) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस-लेफ्ट त्रिपुरा (Tripura) को बर्बाद कर देंगे, पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहिए. इस चुनाव में मुझे जहां भी जाने का अवसर मिला है मैंने देखा है कि फिर एक बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनाने का मन त्रिपुरा के लोगों ने बना लिया है. पीएम मोदी ने अगरतला में रोड शो भी किया.
ये भी पढ़ें-Delhi Mayor Election: 16 फरवरी को नहीं होगा मेयर पद का चुनाव, जानें क्या है वजह?
पीएम मोदी ने कहा कि हमने त्रिपुरा में शांति और कानून का शासन स्थापित किया. यह इस बात से स्पष्ट है कि चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों के झंडे दिखाई देते हैं, पहले के समय के विपरीत जब एक ही पार्टी हुआ करती थी. डबल इंजन की सरकार के लिए आपका समर्थन देखकर मेरी खुशी भी डबल हो गई है. त्रिपुरा के युवाओं, माता-बहनों ने चंदा की कंपनी वालों को फिर से 'रेड कार्ड' दिखा दिया है. त्रिपुरा के लोगों ने ऐलान कर दिया है, उन्हें सबका साथ, सबका विकास वाली सरकार चाहिए.