त्रिपुरा(Tripura) में विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election) के बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक्स रिफॉर्म्स (ADR) ने विधायकों की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. एडीआर के मुताबिक इस बार 43 मौजूदा विधायक (Mlas) फिर से चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 95 फीसदी यानी 41 विधायकों की संपत्ति में चार फीसदी से लेकर 4,890 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें-Rajya Sabha: कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल राज्यसभा सत्र से निलंबित, सदन के भीतर रिकॉर्डिंग का आरोप
हैरानी वाली बात है कि राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत दो विधायक ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति घट गई है. दोबारा चुनाव लड़ रहे इन 43 विधायकों में टॉप 5 बढ़ोतरी वाले विधायक सत्ताधरी बीजेपी के हैं. सीएम माणिक की बात करें तो 2018 में उनकी संपति 13.97 करोड़ थी जो अब 2023 चुनाव में घटकर 13.90 करोड़ हो गई है.