त्रिपुरा (Tripura) की 60 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान (Voting) जारी है. अब तक किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है. सुबह से ही मतदान केंद्रों (Polling Booth) पर मतदाताओं (Voters) की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. इन सबके बीच सीएम माणिक साहा (CM Manik Saha) ने बोरडोवली विधानसभा क्षेत्र के महारानी तुलसीबती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नं. 16 में मतदान किया. त्रिपुरा विधानसभा में नेता विपक्ष और CPI (M) नेता माणिक सरकार (Manik Sarkar) ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 31.23 फीसदी (Voting Percentage) मतदान रिकॉर्ड किया गया.
इसे भी पढ़ें: Tripura Election: बदले सियासी समीकरण के बीच चुनाव में किन चेहरों की है चर्चा, जानिए यहां
हता दें कि सभी सीटों पर मतदान शाम 4 बजे तक होगा. इसके साथ ही सभी 60 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे 259 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. मतदान को लेकर कुल 3 हजार 327 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.