Tripura Election: बदले सियासी समीकरण के बीच चुनाव में किन चेहरों की है चर्चा, जानिए यहां

Updated : Feb 16, 2023 21:52
|
Editorji News Desk

Tripura Election: 16 फरवरी को त्रिपुरा में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. पिछले चुनाव में बहुमत से जीत हासिल करने वाली बीजेपी के सामने इस बार सत्ता बचाने की बड़ी चुनौती है. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में सियासी समीकरण ही बदल गया है. राज्य में सालों तक सत्ता का सुख भोगने वाले लेफ्ट ने सारे मनमुटाव भुलाकर कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. CPM 43 सीट पर, कांग्रेस 13 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि गठबंधन के अन्य घटक- फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी और भाकपा- एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे. तो आइए जानते हैं इस चुनाव के चर्चित चेहरे.

Tripura Election: दोबारा चुनाव लड़ रहे 43 में से 41 विधायक हुए 'मालामाल', CM हुए 'गरीब'


माणिक साहा
2022 में बिप्लव देब की जगह लेकर त्रिपुरा के सीएम बने माणिक साहा इस बार बीजेपी का सीएम चेहरा हैं. बोर्डोवाली टाउन से चुनाव लड़ रहे साहा पर सरकार और साख बचाने की बड़ी जिम्मेदारी है. इस सीट पर इनका मुकाबला कांग्रेस के आशीष साहा और TMC के अनंत बनर्जी से है.
2022 में बिप्लव देव की जगह सीएम बने
बोर्डोवाली टाउन से लड़ रहे साहा के सामने सत्ता बचाने की चुनौती
कांग्रेस के आशीष साहा और TMC के अनंत बनर्जी है मुकाबला)

जिष्णु देव वर्मा 

चारीलाम से चुनाव लड़ रहे राज्य के डिप्टी सीएम जिष्णु देव वर्मा 2018 में 25 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे. इस बार वो त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे है. कांग्रेस के अशोक देबबर्मा  और टिपरा के सुबोध देबबर्मा उनके सामने होंगे. 
डिप्टी सीएम जिष्णु देव वर्मा चारीलाम से चुनावी मैदान में
इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे जिष्णु वर्मा
कांग्रेस के अशोक देबबर्मा  और टिपरा के सुबोध देबबर्मा से मुकाबला)

जितेंद्र चौधरी 
आदिवासी समुदाय से आने वाले CPI (M) के बड़े नेताओं में से एक जितेंद्र चौधरी को  CPI-कांग्रेस गठबंधन का सीएम चेहरा माना जा रहा है. चुनाव जीतने पर आदिवासी चेहरे को कमान सौंपने के कांग्रेस के ऐलान के बाद से ही ये चर्चा तेज हो गई है. 
 के दिग्गज नेता जितेंद्र चौधरी आदिवासी समुदाय से 
CPI-कांग्रेस गठबंधन का सीएम चेहरा माना जा रहा है)

सुदीप रॉय बर्मन (कांग्रेस) 
6 बार विधायक रह चुके कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन अगरतला से चुनावी मैदान में खड़े है, और एक बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं. यहां इनका मुकाबला बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष पापिया दत्ता से है. कांग्रेस के लिए अच्छी बात ये है कि इस सीट पर कांग्रेस 7 बार चुनाव जीत चुकी है. 
  कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन अगरतला से उम्मीदवार
बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष पापिया दत्ता से है मुकाबला
इस सीट पर कांग्रेस 7 बार चुनाव जीत चुकी है कांग्रेस)


प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मा 
राजशाही परिवार से आनेवाले प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मा की इस चुनाव में खूब चर्चा है. 2019 में कांग्रेस से अलग होकर उन्होंने टिपरा मोथा नाम से अलग पार्टी बना ली. आदिवासियों के लिए अलग से 'ग्रेटर टिपरालैंड' राज्य की मांग करते हुए टिपरा मोथा ने चुनावी मैदान में भी ताल ठोक दी है. हालांकि वो खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि इस चुनाव में 'किंगमेकर' साबित हो सकते हैं.

चर्चित चेहरा हैं राजशाही परिवार के प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मा 
2019 में कांग्रेस से अलग होकर टिपरा मोथा नाम से अलग पार्टी बनाई
आदिवासियों के लिए अलग से 'ग्रेटर टिपरालैंड' राज्य की मांग 
प्रद्योत खुद चुनाव नहीं लड़ रहे पर किंगमेकर साबित हो सकते हैं)

BJPTripura Assembly Election 2023Manik Saha

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा