तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों के चुनाव नतीजे आ चुके हैं और सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के परिणामों ने जहां प्रद्योत बिक्रम किशोर मानिक्य देब बर्मा (Pradyot Manikya Debbarma) की पार्टी टिपरा मोथा (Tipra Motha) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई सियासी दलों का खेल बिगाड़ दिया.
टिपरा मोथा ने बिगाड़ा लेफ्ट-कांग्रेस का खेल
त्रिपुरा के राजघराने से आने वाले प्रद्योत की पार्टी बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली दूसरी पार्टी बनकर सामने आ रही है और इसने लेफ्ट और कांग्रेस (Left-Congress) की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया. लेफ्ट ने जितनी सीटें पिछले चुनाव में जीती थी. उनती सीटें लेफ्ट और कांग्रेस मिलकर भी नहीं जीत सके.
बीजेपी को भी हुआ नुकसान
बीजेपी और आईपीएफटी गठबंधन (BJP-IPFT Alliance) को पिछले विधानसभा चुनाव में बंपर 44 सीटें मिली थीं और इस बार उन्हें बड़े अंतर से जीत की उम्मीद थी. लेकिन टिपरा मोथा के आने के बाद बीजेपी मुश्किल से बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब होती दिख रही है.
यहां भी क्लिक करें: Nagaland Election Result: नगालैंड में 60 साल बाद पहली बार महिला बनी विधायक, जानिए कौन हैं हेकानी जखालु ?