त्रिपुरा (Tripura Election) में गुरुवार को सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. प्रदेश की 60 विधानसभी सीटों के लिए 259 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. त्रिपुरा में कुल 3 हजार 327 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा चाक-चौबंध रखी गई है.
बता दें कि बीजेपी IPFT के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, तो वहीं कांग्रेस (Congress) और लेफ्ट (Left) साथ में लड़कर बीजेपी को टक्कर दे रहे हैं. बीजेपी (BJP) ने 55 सीटों पर और आईपीएफटी ने 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें हैं, जबकि लेफ्ट-कांग्रेस के समझौते में लेफ्ट के 43 और कांग्रेस के 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रद्योत बिक्रम की नई पार्टी टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) 28 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है.
यहां भी क्लिक करें: Tripura Election: बदले सियासी समीकरण के बीच चुनाव में किन चेहरों की है चर्चा, जानिए यहां