पूर्वोत्तर (North East) के तीन राज्यों नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज यानि 2 मार्च को आएंगे. तीनों ही राज्यों की 60 सदस्यीय विधानसभाओं में बहुमत का आंकड़ा 31 सीट है. जो भी राजनीतिक पार्टियां या गठबंधन इस आंकड़े को हासिल करेंगे, वो अपनी सरकार बना लेंगे. तीनों राज्यों को मिलाकर कुल 178 सीटों और 811 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है.
बता दें त्रिपुरा में बीजेपी और इंडीजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) गठबंधन में हैं, तो वहीं सीपीआई(एम) और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा है. मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है. तो वहीं नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP),बीजेपी, कांग्रेस, नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF),और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) जैसी पार्टियां जीत चाहेंगी.
यहां भी क्लिक करें: Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकजुटता के लिए कांग्रेस का बड़ा बयान, 'कभी नहीं कहा कौन नेतृत्व करेगा'